मेरठ। जनपद के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के गोला कुआं पर पार्षद की कार में ई-रिक्शा की साइड लगने से बवाल मच गया। दरअसल, ई-रिक्शा चालक ने वहां मौजूद अन्य लोगों के साथ मिलकर भाजपा पार्षद की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पार्षद अपने घर गए लोगों ने वहां भी पहुंच कर उनके साथ मारपीट की। शिकायत पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हमलावरों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, प्रह्लादनगर निवासी अभिनव अरोड़ा नगर निगम वार्ड 56 से भाजपा पार्षद हैं। गुरुवार की देर रात अभिनव पत्नी संध्या के साथ कार से घर वापस आ रहे थे, तभी गोलाकुआं के समीप एक ई-रिक्शा चालक ने कार में साइड मार दी। इस पर पार्षद ने ई-रिक्शा चालक से शिकायत की तो उसने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया और भाजपा पार्षद को जमकर पीटा।
किसी तरह वहां से बचकर पार्षद अपने घर पहुंचे तो वे लोग घर भी पहुंच गए और उनके साथ मारपीट की गई। सूचना पर लिसाड़ी गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपितों की पहचान करने में जुटी है।
इसे भी पढ़ें- मेरठ: हॉस्टल में मीट और पनीर को लेकर हुआ बवाल, छात्र घायल
इसे भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान के खिलाफ पश्चिमी यूपी में हुआ प्रदर्शन, फूंका गया राहुल का पुतला