अयोध्या। अयोध्या में 30 दिसंबंर को होने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले आज वहां रनवे पर फ़्लैट उतार कर ट्रायल किया गया। यहां रनवे पर फ्लाइट उतरी और काफी देर तक उसे वहां दौड़ाया गया। इसका एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि रघुकुल नगरी में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में यहां एयरपोर्ट का उद्घाटन होना है। लोकार्पण से पहले श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी तेजी से तैयार हो रहा है। रनवे पर हुए फ्लाइट के ट्रायल वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के रनवे पर फ्लाइट चल रही है।
बता दें कि श्रीराम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है, जिसमें देश के साथ-साथ दुनिया की कई बड़ी हस्तियां भी शिरकत करने वाली हैं। ऐसे में अयोध्या एयरपोर्ट को मंदिर के उद्घाटन से पहले तैयार कर लिया जाएगा, ताकि अति महत्त्वपूर्ण लोग आसानी से अयोध्या आ सकें।
इसे भी पढ़ें- इस डेट में अयोध्या में बनाना शुरू होगी मस्जिद, यहां जानें क्यों हो रही देरी
इसे भी पढ़ें- अयोध्या में दिखेगी श्री राम की जीवनी, मूर्तियों को बनाने के लिए आमंत्रित किये गए देश-विदेश के कलाकार
