नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की रघुकुल नगरी अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर में भव्य समारोह के बीच 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला को विराजमान किया जायेगा। इसे लेकर हर तरह से प्रचार-प्रसार के साथ ही तैयारियां भी तेज कर दी गईं हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की कोशिश है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल कर इसे एक बड़ा कार्यक्रम बनाया जाए। वहीं अब राम मंदिर के नाम पर एक बड़ा फ्रॉड भी सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग राम मंदिर निर्माण के नाम पर पर्चा छापकर लोगों से अवैध तरीके से चंदा वसूल रहे हैं।
इस बारे में बयान जारी करते हुए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण के नाम पर किसी भी तरह का चंदा नहीं लिया जा रहा है। यह पूरी तरह फ्रॉड है और लोग इससे सावधान रहें। विहिप ने अपने बयान में कहा है कि अगर कोई व्यक्ति राम मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा ले रहा है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।
विश्व हिंदू परिषद के शीर्ष पदाधिकारी मिलिंद परांडे ने शुक्रवार को एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए किसी अलग समिति का गठन नहीं किया गया हैऔर न ही किसी समिति को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए धन जुटाने की जिम्मेदारी भी दी गई है। उन्होंने कहा है कि समाज को ऐसे किसी भी फ्रॉड के प्रति सचेत रहना चाहिए और ऐसे किसी व्यक्ति को पैसा नहीं देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- इस डेट में अयोध्या में बनाना शुरू होगी मस्जिद, यहां जानें क्यों हो रही देरी
इसे भी पढ़ें- अयोध्या में दिखेगी श्री राम की जीवनी, मूर्तियों को बनाने के लिए आमंत्रित किये गए देश-विदेश के कलाकार