गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से ट्रिपल तलाक का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, यहां धानेपुर थाना क्षेत्र में अपने भाई की जान बचाने के लिए किडनी डोनेट करने पर एक महिला को विदेश में नौकरी कर रहे उसके पति ने फोन पर ही तलाक दे दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सदर क्षेत्र की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिल्पा वर्मा ने बताया कि पीड़ित महिला तरन्नुम (42) की तहरीर पर धानेपुर थाने में उसके पति मोहम्मद रशीद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि 25 साल पहले धानेपुर थाना क्षेत्र के बौरियाही गांव की रहने वाली तरन्नुम का निकाह पड़ोसी गांव जैतापुर के रहने वाली मोहम्मद रशीद के साथ हुआ था। शादी के पांच साल बाद तक तरन्नुम को कोई संतान नहीं हुई तो मोहम्मद रशीद ने दूसरी शादी कर ली और कमाने के लिए सऊदी अरब चला गया।
वहीं मुंबई में रहकर सिलाई का काम करने वाले तरन्नुम के बड़े भाई मोहम्मद शाकिर का गुर्दा खराब था और उसका इलाज मुंबई के जसलोक अस्पताल में चल रहा था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें गुर्दा प्रतिरोपण कराने की सलाह दी थी। इस पर तरन्नुम ने अपना एक गुर्दा भाई को दान कर दिया। इस बात का पता जब तरन्नुम के पति को चला तो उसने फोन कर उससे गुर्दा देने के बदले में उससे 40 लाख रुपये मांगने की बता कही लेकिन तरन्नुम ने ऐसा करने से मना दिया।
इस पर करीब चार माह पूर्व उसके पति ने व्हाट्सएप पर फोन कर तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया। इसके बाद तरन्नुम ने यह बात अपने ससुराल वालों को बताई तो उन्होंने ने भी उसे घर से निकाल दिया, तब से तरन्नुम अपने मायके में ही रह रही है।
इसे भी पढ़ें- 300 जवानों के जिम्मे होगी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था
इसे भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री के निर्देश: गर्मी में यूपी के लोगों को नहीं होनी चाहिए बिजली की समस्या, अभी से करें तैयारी