लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण की सिंह की 121वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कृषक उपहार योजना के तहत 51 किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। इसके साथ ही अच्छी खेती करने वाले किसानों को सम्मानित किया।
इस दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश के महान सपूत चौधरी चरण सिंह को नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। चौधरी जी ने देश के किसानों के लिए बहुत सी बातें की थीं। अब उनके सपनों को राज्य सरकार साकार करेगी। सीएम ने कहा वह महान किसान नेता भी थे। हमने बीते साढ़े नौ वर्षों में बदलते भारत की तस्वीर देखी है। पहली बार देश ने देखा है कि किसान भी किसी राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा हैं।
केंद्र में मौजूद बीजेपी की सरकार द्वारा किसानों के हित में पीएम फसल बीमा योजना, कृषि सिचाई योजना जैसे कार्यक्रम शुरू किये गए हैं। उन्होंने कहा, पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से अब तक 15 किस्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है। ये राशि दो करोड़ 60 लाख से अधिक किसानों के खाते में भेजी गई है।
किसान दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मत्स्य मंत्री संजय निषाद, सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, दिनेश प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें- सबकी समस्या का हल होगा, परेशान न हों: सीएम योगी
इसे भी पढ़ें- आज देश का हर नागरिक खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है: योगी आदित्यनाथ
