Follow us

चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सीएम योगी ने किसानों को सौंपी ट्रैक्टर की चाबी

CM YOGI

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण की सिंह की 121वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कृषक उपहार योजना के तहत 51 किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। इसके साथ ही अच्छी खेती करने वाले किसानों को सम्मानित किया।

CM YOGI

इस दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश के महान सपूत चौधरी चरण सिंह को नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। चौधरी जी ने देश के किसानों के लिए बहुत सी बातें की थीं। अब उनके सपनों को राज्य सरकार साकार करेगी। सीएम ने कहा वह महान किसान नेता भी थे। हमने बीते साढ़े नौ वर्षों में बदलते भारत की तस्वीर देखी है। पहली बार देश ने देखा है कि किसान भी किसी राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा हैं।

केंद्र में मौजूद बीजेपी की सरकार द्वारा किसानों के हित में पीएम फसल बीमा योजना, कृषि सिचाई योजना जैसे कार्यक्रम शुरू किये गए हैं। उन्होंने कहा, पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से अब तक 15 किस्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है। ये राशि दो करोड़ 60 लाख से अधिक किसानों के खाते में भेजी गई है।

किसान दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मत्स्य मंत्री संजय निषाद, सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, दिनेश प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें- सबकी समस्या का हल होगा, परेशान न हों: सीएम योगी

इसे भी पढ़ें- आज देश का हर नागरिक खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है: योगी आदित्यनाथ

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS