Follow us

अयोध्या में कुम्भ जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: ब्रजेश पाठक

DEPUTY CM

अयोध्या। अगले वर्ष 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर के उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रभु श्रीराम धर्मस्थली पर सभी तैयारियों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के मकसद से शनिवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अयोध्या पहुंचे। वहां उन्होंने अंतराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के आला एवं स्थानीय अफसरों की बैठक की और व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

DEPUTY CM

डिप्टी सीएम ने कहा, अयोध्या में कुम्भ जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं रहनी चाहिए। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं बरती जाएगी। इस समारोह में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से कई गणमान्य श्रद्धालु, नेता, साधु-संत और लाखों राम भक्त पहुंचेंगे। ऐसे में उन्हें किसी भी तरह की समस्या न होने पाए, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि अयोध्या एवं आसपास के जिलों में संचालित अस्पतालों के अतिरिक्त वैकल्पिक चिकित्सा इंतजाम भी रखे जाएं। इमरजेंसी सेवाएं एकदम से दुरुस्त होनी चाहिए। प्राइवेट अस्पतालों के बेडों एवं आईसीयू की लिस्ट भी बनाएं। महिला चिकित्सालयों को अलर्ट मोड पर रखें।

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में दिखेगी श्री राम की जीवनी, मूर्तियों को बनाने के लिए आमंत्रित किये गए देश-विदेश के कलाकार

इसे भी पढ़ें-  मात्र 84 सेकंड के मुहूर्त में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, भारत के विश्व गुरु बनने का मार्ग प्रशस्त करेगा ये समय

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS