वाराणसी। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महज 84 सेकेंड के सूक्ष्म मुहूर्त में संपन्न होगी। विद्वानों की मानें तो पंच बाण से मुक्त ये मुहूर्त भारत के लिए संजीवनी का काम करेगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भारत के विश्वगुरु बनने का मार्ग प्रशस्त करेगा। विद्वानों का कहना है कि ग्रहों की अनुकूलता प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त को संपूर्ण भारत के लिए कल्याणकारी बना रहा है।
कहा जा रहा है कि ये मुहूर्त देश के साथ ही इस प्राण प्रतिष्ठा के यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा। दरअसल, राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश भर से 5 मुहूर्त प्रस्तावित किए गए थे। राममंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आखिर में गीर्वाणवाग्वर्धिनी सभा और काशी के विद्वानों पर अंतिम निर्णय छोड़ दिया। इसमें सबसे अधिक शुभ मुहूर्त 22 जनवरी का माना गया। विद्वानों ने 17, 22, 24 और 25 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त दिया गया था, जिनमें से काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने एक मुहूर्त चुना है जो 22 जनवरी है।
विद्वानों का कहना है कि ये तिथि पांच बाण, अग्नि बाण, मृत्यु बाण, चोर बाण, नृप बाण और रोग बाण से पूरी तरह से मुक्त है। ऐसे में ये देश के लिए संजीवनी योग का निर्माण कर रही है। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण और राममंदिर के शिलान्यास का मुहूर्त निकालने वाले पं. गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ बताते हैं कि मेष लग्न में वृश्चिक नवांश में अभिजीत मुहूर्त में श्रीरामजन्मभूमि में रामलला की मूर्ति स्थापना के लिए अतिसूक्ष्म मुहूर्त है। ये दोपहर में 12 बजकर 29 मिनट आठ सेंकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक यानी मात्र 84 सेकेंड का है।
बताया जा रहा है कि कर्मकांडी पं. लक्ष्मीकांत दीक्षित के आचार्यत्व में देश भर के 121 वैदिक ब्राह्मण प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त को संपन्न कराएंगे। उन्हें कांची के शंकराचार्य शंकर जयेंद्र सरस्वती ने इसके लिए चुना है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ 16 जनवरी को सरयू की जलयात्रा के साथ होगा। इसमें पहले दिन भगवान राम की मूर्ति को नगर भ्रमण कराया जाएगा। इसके बाद 17 जनवरी को गणेश पूजन के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरूआत की जाएगी। 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा होगी और भगवान राम की पहली आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- इस डेट में अयोध्या में बनाना शुरू होगी मस्जिद, यहां जानें क्यों हो रही देरी
इसे भी पढ़ें- अयोध्या: श्री राम एयरपोर्ट से अगले 15 दिन में शुरू हो जाएंगी उड़ानें