नई दिल्ली। इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस मामले में नोएडा पुलिस में केस भी पंजीकृत किया है। ये केस विवेक बिंद्रा की पत्नी के भाई ने दर्ज कराया है। इसके अलावा उनकी पत्नी को पीटने को एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि विवेक बिंद्रा के यूट्यूब पर 21.4 मिलियन फॉलोवर हैं।
जानकारी के मुताबिक विवेक बिंद्रा के खिलाफ नोएडा के थाना 126 में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें बताया गया है कि विवेक बिंद्रा की इसी साल 6 दिसंबर, 2023 को यानिका के साथ शादी हुई थी। विवेक बिंद्रा अपने परिवार के साथ सेक्टर 94 में बने सुपरनोवा अपार्टमेंट में रहते हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है है बीते 8 दिसंबर 2023 को विवेक बिंद्रा देर रात अपनी मां प्रभा से किसी बात पर बहस कर रहे थे। दोनों के जब बहस बढ़ने लगी तो उनकी पत्नी यानिका ने बीच बचाव करने की कोशिश की जिस पर विवेक बिंद्रा का गुस्सा और भड़क गया और वह पत्नी के साथ मारपीट करने लगा।
इसके बाद उसने पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। मारपीट में यनिका को कई गंभीर चोटें आई हैं। किसी तरह से यानिका ने इस बात की सूचना अपने परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही यानिका के परिजन पहुंच गए और उन्हें दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उधर यानिका के भाई ने नोएडा थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में विवेक बिंद्रा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि विवेक बिंद्रा अपनी पत्नी को सोसाइटी के गेट पर बाहर की तरफ धकेलते और घसीटते हुए नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-मेरठ: हॉस्टल में मीट और पनीर को लेकर हुआ बवाल, छात्र घायल
इसे भी पढ़ें- छेड़छाड़ की शिकायत से नाराज युवक ने युवती को सड़क पर घसीटा