साउथ फिल्मों के दिग्गज एक्टर प्रभास की फिल्म ‘सालार’ सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही शानदार की है और शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’, ‘पठान’ के साथ ही बीते दिन रिलीज हुई डंकी को भी पछाड़ दिया है।
बता दें कि बाहुबली स्टार प्रभास ने एक बार फिर से फिल्म ‘सालार’ के जरिये परदे पर दमदार वापसी की है। इस फिल्म को देखने थियेटर्स पहुंचे फैंस के बीच प्रभास का अलग क्रेज देखने को मिल रहा है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में बाहुबली स्टार ने अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया है। लोग उनकी एक्टिंग के कायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सालार ने ओपनिंग डे पर लगभग 95 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं दुनिया भर में इसने 175 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही ये इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।
बता दें कि प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में एक अलग ही क्रेज है। नील की इस फिल्म के सामने बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख़ खान की फिल्म डंकी भी फीकी साबित होती हुई नजर आ रही है। केजीएफ और केजीएफ 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले प्रशांत नील ने ‘सालार: पार्ट 1 सीजफायर’ के जरिये एक बार फिर से ये साबित कर दिया कि वह साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्देशक हैं।
इसे भी पढ़ें- ‘डंकी’ की रिलीज से पहले किंग खान ने माता वैष्णो देवी के में टेका माथा
इसे भी पढ़ें- रिलीज हुआ रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर, रौद्र रूप में दिखे एक्टर