Follow us

अडानी ग्रीन ने पूरा किया पीपीए समझौता

Adani Green Energy Limited

अहमदाबाद। देश की सबसे बड़ी और दुनिया की बेहतरीन रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में शुमार अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने 1,799 मेगावाट सोलर पावर की आपूर्ति के लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ बिजली खरीद समझौते (PPA) के निष्पादन का ऐलान किया है।

इस शेष पीपीए पर हस्ताक्षर करने के साथ एजीईएल ने जून 2020 में एसईसीआई द्वारा दिए गए पूरे 8,000 मेगावाट के मैन्युफैक्चरिंग-लिंक्ड सोलर टेंडर के लिए पावर ऑफटेक टाईअप कंप्लीट कर लिया है जिसने दुनिया का सबसे बड़ा सोलर टेंडर होने का रिकॉर्ड बनाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एजीईएल ने एसईसीआई मैन्युफैक्चरिंग-लिंक्ड सोलर पीवी टेंडर की प्रतिबद्धताओं को आगे बढ़ाया है। इसमें 2 गीगावॉट एजीईएलसेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग सुविधाएं स्थापित करना भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि एजीईएल ने पहले ही अपनी सहयोगी कंपनी मुंद्रा सोलर एनर्जी लिमिटेड (एमएसईएल) के जरिये से 2 गीगावॉट प्रति वर्ष की क्षमता वाला एक सोलर पीवी सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चालू किया है। यह प्लांट गुजरात के मुंद्रा में स्थित है। एजीईएल के पास अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फोर लिमिटेड के माध्यम से एमएसईएल के 26% शेयर हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रीन ने 19.8 गीगावॉट के पीपीए का समझौता किया है और बाकी 20.6 गीगावॉट लॉक-इन पोर्टफोलियो में मर्चेंट क्षमता है। देश के संसाधन समृद्ध क्षेत्रों में पहले से ही 2 लाख एकड़ से अधिक भूमि अनुबंधित हुई है जबकि 2030 तक 45 गीगावॉट क्षमता के निष्पादन के लिए पोर्टफोलियो पूरी तरह से रिस्क फ्री है।

इसे भी पढ़ें- SBI से लोन लेना हुआ महंगा, इन पर भी पड़ेगा असर 

इसे भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में महंगा हुआ सीएनजी, लागू हुईं नई दरें

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS