Follow us

दूसरी बार दूल्हा बने अरबाज खान, जानें किससे रचाई शादी

Arbaaz Khan

मलाइका अरोड़ा से तलाक ले चुके बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान लंबे समय से एकांकी जीवन बिता रहे थे लेकिन अब उन्होंने दूसरी बार शादी कर ली है। अरबाज खान की शादी की सभी तैयारियां उनकी बहन अर्पिता खान के घर पर हुईं। अरबाज में शूरा खान से शादी रचाई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

बता दें कि अरबाज-शूरा का विवाह समारोह करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में हुआ। अरबाज खान के बेटे अरहान भी अपने पिता की दूसरी शादी में शरीक हुए। शादी के दौरान अरहान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में अरहान ने अपने पिता की शादी में ब्लैक सूट पहने हुए नजर आ रहे हैं। उनके इस लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। शादी समारोह के दौरान अरहान बेहद खुश नजर आ रहे थे।

वायरल वीडियो में अरहान अपने पिता की दूसरी शादी में गिटार बजाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। अरबाज-शूरा के विवाह समारोह बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी भी शामिल हुईं। इसके अलावा फराह खान, साजिद खान, रितेश और जेनेलिया देशमुख भी अपने बच्चों के साथ मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव बने चुनाव आयोग के ‘राष्ट्रीय आइकन’

इसे भी पढ़ें- प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने थियेटर्स में मचाया धमाल, बनी इस साल की सबसे बड़ी ओपनर

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS