मलाइका अरोड़ा से तलाक ले चुके बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान लंबे समय से एकांकी जीवन बिता रहे थे लेकिन अब उन्होंने दूसरी बार शादी कर ली है। अरबाज खान की शादी की सभी तैयारियां उनकी बहन अर्पिता खान के घर पर हुईं। अरबाज में शूरा खान से शादी रचाई है।
बता दें कि अरबाज-शूरा का विवाह समारोह करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में हुआ। अरबाज खान के बेटे अरहान भी अपने पिता की दूसरी शादी में शरीक हुए। शादी के दौरान अरहान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में अरहान ने अपने पिता की शादी में ब्लैक सूट पहने हुए नजर आ रहे हैं। उनके इस लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। शादी समारोह के दौरान अरहान बेहद खुश नजर आ रहे थे।
वायरल वीडियो में अरहान अपने पिता की दूसरी शादी में गिटार बजाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। अरबाज-शूरा के विवाह समारोह बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी भी शामिल हुईं। इसके अलावा फराह खान, साजिद खान, रितेश और जेनेलिया देशमुख भी अपने बच्चों के साथ मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव बने चुनाव आयोग के ‘राष्ट्रीय आइकन’
इसे भी पढ़ें- प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने थियेटर्स में मचाया धमाल, बनी इस साल की सबसे बड़ी ओपनर