भोपाल। मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार का आज पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया। यहां राजभवन में एक समारोह में वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय समेत 28 मंत्रियों ने शपथ ली है। इनमें 18 कैबिनेट मंत्री, छह राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और चार राज्य मंत्री शामिल हैं। सभी मंत्रियों को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल भी उपस्थित रहे।
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार की सुबह करीब सवा 9 बजे राजभवन पहुंच कर राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की थी और उन्हें उन विधायकों के नाम सौंपे, जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना था। इसके पश्चात दोपहर साढ़े तीन बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया और सभी नवनियुक्त मंत्रियों कोपद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। राज्यपाल ने सबसे पहले वरिष्ठ नेताओं को शपथ दिलाई। इनमें क्रमशः कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदय प्रताप सिंह शामिल हैं। इसके बाद अन्य मंत्रियों ने शपथ ली।
ये बने कैबिनेट मंत्री
कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदय प्रताप सिंह, प्रदुम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, एदल सिंह कसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, विजय शाह, संपतिया उईके, निर्मला भूरिया, विश्वास सारंग,गोविंद सिंह राजपूत, इंदर सिंह परमार, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप और राकेश शुक्ला को कैबिनेट मंत्री बनाया गया।
इन्होंने ली राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ
कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लेखन पटेल और नारायण पवार को मिला राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद
राज्यमंत्री
राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार और नरेन्द्र शिवाजी पटेल को राजयमंत्री बनाया गया
इसे भी पढ़ें- गरीबों की सेवा और श्रमिकों का सम्मान ही सरकार की पहली प्राथमिकता: पीएम मोदी
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में भी नए चेहरों पर दांव खेलने का प्लान बना रही है बीजेपी