नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनितिक दलों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। इसी कड़ी में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन ने भी बीते दिनों बैठक की थी, लेकिन इस बैठक में भी सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो पाया। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि जनवरी के पहले हफ्ते तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया जाएगा।
वहीं सीट शेयरिंग को लेकर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर लिखा है ‘सीट शेयरिंग में बातचीत होगी, जो कुछ करना होगा, हम करेंगे, अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग परिस्थितियां हैं, उन्हें मद्देनजर रखते हुए सीट शेयरिंग की बात चल रही है।”
जयराम रमेश की पोस्ट को देखकर कहा जा सकता है कि कांग्रेस ने सीट शेयरिंग के मुद्दे पर अपना रुख साफ़ कर दिया है। वहीं एक मीडिया एजेंसी से भी कांग्रेस नेता ने कहा है कि हम खुले मन और बंद मुंह से ही सीट शेयरिंग पर बात आगे बढ़ाएंगे।
इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: रामपुर सीट पर कांग्रेस की नूरबानो ने ठोंकी दावेदारी, I.N.D.I.A. में बढ़ सकती है रार
इसे भी पढ़ें- विस चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन IN.D.I.A. गठबंधन में तय करेगा उसकी जगह?