बहराइच। जिले के बहराइच-श्रावस्ती मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ट्रक और बस की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग जख्मी हो गए। हादसा के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों और पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम व एसपी ने मौके का निरीक्षण किया और फिर घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने चिकित्सकों को इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के बहराइच-श्रावस्ती मार्ग पर धरसवा के पास ट्रक व बस की भीषण टक्कर हो गई। उन्होंने बताया जाता है कि एक चावल से लदा ट्रक श्रावस्ती से बहराइच की तरफ आ रहा था जबकि गुजरात के राजकोट से बस बलरामपुर जा रही थी तभी धरसवा के पास दोनों की टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक के दोनों परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि हादसे में दोनों वाहन एक दूसरे में घुस गए और उनके परखच्चे उड़ गए। दोनों वाहनों को अलग करने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल करना पड़ा।घटना की सूचना पर डीएम मोनिका रानी व एसपी प्रशांत वर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। इस हादसे में बस में सवार महबूब (35) इकौना कबीर नगर, राम राज (38) निवासी लक्ष्मण पुर हसनैया और ट्रक ड्राइवर पप्पू प्रसाद (40) भटनी देवरिया की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें- मऊ हादसा: मरने वालों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान
इसे भी पढ़ें- उत्तरकाशी टनल हादसा: सीएम योगी से मिले सुरंग से रेस्क्यू किए गए यूपी के 8 श्रमवीर
