गौतम बुद्ध नगर। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की और उन्हें ‘पर्सन ऑफ एक्शन’ का सिंबल बताया है। उपराष्ट्रपति ने कहा एक समय था जब यूपी में कुछ लोग लॉ एन्ड ऑर्डर को हल्के में लेते थे, लेकिन अब समय बदल गया है। जब से प्रदेश की बागडोर सीएम योगी के हाथों में गई है तब से यहां पर कानून का राज है। कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, सभी कानून का पालन करना है और उसके प्रति जवाब देह होना है।
जब योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री की शपथ ली थी, तब हालत क्या थे? कानून की दृष्टि से, विकास की दृष्टि से, यह प्रदेश दोनों में चिंता का विषय था!
देश की बात तो छोडिए, दुनिया में कोई समस्या होती है, Law & Order की तो माननीय मुख्यमंत्री जी को याद किया जाता है।
Uttar Pradesh is now a… pic.twitter.com/weITLMHTBZ
— Vice President of India (@VPIndia) December 24, 2023
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति धनगढ़ ने कहा कि जब उन्हें बताया गया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उनसे बात करना चाहते हैं, तो उन्हें काफी सुखद एहसास हुआ। उन्होंने कहा कि आज यूपी की कानून व्यवस्था देश ही नहीं दुनिया भर के लिए एक रोल मॉडल बन गई है। वहीं उत्तर प्रदेश उद्योगपतियों की भी पहली पसंद बन गया है। वे यहां निवेश करना पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश रक्षा उत्पादन का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है। उपराष्ट्रपति ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह में योगी का भाषण किसी नेता की तरह नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक गुरु, एक टीचर और दूरदर्शी व्यक्ति की तरह था।
समारोह में उपराष्ट्रपति धनगढ़ ने मुख्यमंत्री योगी से गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को नालंदा और तक्षशिला विश्वविद्यालयों के स्तर तक ले जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने छात्रों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, क्वांटम कंप्यूटिंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे क्षेत्रों में रुचि बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने कहा, देश तेजी से प्रौद्योगिकी के केंद्र के रूप में उभर रहा है। ऐसे में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वह अपना भविष्य संवार सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान के खिलाफ पश्चिमी यूपी में हुआ प्रदर्शन, फूंका गया राहुल का पुतला
इसे भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज लखनऊ में करेंगे अटल स्वस्थ्य मेले का उद्घाटन