नई दिल्ली। साल 2020-21 में कोरोना महामारी से मची तबाही को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि इस वायरस ने अब एक बार फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है। आलम ये है कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं 116 नए मरीजों की पहचान हुई है। अब देश में एक्टिव कोविड केसों की संख्या बढ़कर 4,170 हो गई है। हालांकि कुछ लोगों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव भी आई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो बीते 24 घंटे में कुल 293 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना के सब वैरिएंट JN.1 का कोई मरीज मिला है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है। इससे पहले 25 दिसंबर को कोरोना के इस सब वैरिएंट JN.1 के 66 नए मरीज सामने आये थे। इनमें सबसे अधिक केस गोवा से आए हैं, जहां JN.1 के 34 मरीज मिले हैं। गोवा के बाद महाराष्ट्र से 9, कर्नाटक से 8, केरल से 6, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 मामले सामने आए हैं। गत दिवस यानी रविवार को भी कोरोना के 656 नए मामले सामने आए।
देश में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को पूरी तैयारी करने और हर परिस्थिति से निपटने के निर्देश दे दिए हैं। वहीं आम जनता से भी भीड़ भाड़ वाले इलाके में न जाने और मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की गई है।
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में भी कोरोना ने दी दस्तक, अलर्ट मोड पर आये सभी निजी और सरकारी अस्पताल
इसे भी पढ़ें- देश में फिर पांव पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में आएं 358 नए मामले, 6 की मौत