बदायूं। अलापुर थाना क्षेत्र में घने कोहरे की वजह से ट्रक ने मंगलवार को कार सवार एक व्यक्ति टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि शाहजहांपुर के कलान में रहने वाले सचिन दिल्ली में रहकर नौकरी करता था। सचिन दिल्ली से कार से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान घने कोहरे में ट्रक ने मुरादाबाद फर्रूखाबाद हाइवे स्थित अलापुर के पास कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कार सवार को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि सचिन एक निजी कम्पनी में अंबिका बिहार गोकुलपुरी में रहकर नौकरी करता था।
इसे भी पढ़ें- बहराइच में आमने-सामने से भिड़े ट्रक और बस, तीन की मौत, कई घायल
इसे भी पढ़ें- अब मौत की तारीख और समय भी जान सकेंगे लोग, वैज्ञानिकों ने तैयार किया ये खास AI
