Follow us

स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया विवादित बयान,कहा- ‘हिन्दू कोई धर्म नहीं है’

SWAMI PRASAD MAURYA

लखनऊ। किसी भी पार्टी को दिल्ली की सत्ता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके साथ ही कुछ विवादित मुद्दों को हवा मिलने लगी है। प्रदेश की धर्मिक नगरी अयोध्या में एक तरफ राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर एक अलग ही माहौल बना हुआ है। यहां चारों तरफ जय श्री राम की गूंज सुनाई दे रही है।

आपको बता दें कि करीब 500 सालों के बाद रामलला अपने जन्म स्थान पर विराजमान होंगे। इसको लेकर 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य समारोह का आयोजन किया जायेगा। वहीं हिन्दुओं के खिलाफ विवादित बयान देकर हमेशा चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर हिंदू धर्म पर टिप्पणी की है और हिंदू धर्म को धोखा बताया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीएम नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयानों को आधार बताते हुए हिंदू धर्म को धोखा के रूप में स्थापित करने की कोशिश की है। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य का ये विवादित बयान ऐसे समय में आया है, जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन पर लगाम लगाने की बात कर रहे हैं और राम मंदिर को लेकर सकरात्मक बयान दे रहे हैं।

जानें क्या कहा स्वामी प्रसाद मौर्य ने

बीते दिनों दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को धोखा करार दिया। उन्होंने कहा, हिंदू एक धोखा है। इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का हवाला दिया जिसमें कोर्ट ने कहा हैं कि हिंदू कोई धर्म नहीं, जीवन जीने की एक शैली है। स्वामी प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी दो बार कह चुके हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने का एक तरीका है।

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि हिंदू कोई धर्म नहीं है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब ये लोग हिन्दुओं को लेकर ऐसे बयान देते हैं तो लोगों की भावनाएं आहत नहीं होती हैं, लेकिन अगर स्वामी प्रसाद मौर्य यही कहते हैं तो अशांति फैलती है और लोगों की भावनाएं आहत होने लगती है।

इसे भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा को युवक ने बताया पत्नी, कोर्ट ने किया तलब, जानें पूरा मामला

इसे भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया विवादित बयान, साधु-संतों के बारे में कही ये बात

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS