Follow us

बेकाबू ट्राला ने छह वाहनों को मारी टक्कर, तीन लोग जिंदा जले

Uncontrolled trolley hits vehicles

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में धामनोद थाना क्षेत्र के राऊ खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर एक दी दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां सोमवार को शाम करीब साढ़े सात बजे ब्रेक फेल होने के बाद बेकाबू ट्राला ने एक के बाद एक छह वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना से सभी वाहनों में आग लग गई और इंदौर के एक होटल व्यवसायी समेत तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं तीन लोग झुलस गए।

Uncontrolled trolley hits vehicles

बताया जा रहा है कि इंदौर की तरफ से आ रहे एक ट्राला का ब्रेक फेल हो गया जिसकी वजह से वह घाट पर उतरने के दौरान उसने दूसरी लाइन में आ रहे छह वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे का शिकार हुए वाहनों में दो कार, एक बाइक और तीन ट्रक शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया गया।

हादसे की जानकारी देते हुए धामनोद की एसडीओपी मोनिका सिंह ने बताया है कि आग लगने से दो कार, एक बाइक, दो ट्रक और एक मिनी ट्रक जलकर राख हो गए। घटना में गंभीर रूप से झुलसे तीनों लोगों को धामनोद अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मृतकों में एक बाइक सवार दूध वाला, दूसरा इंदौर का होटल व्यवसायी है जबकि एक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में जान गंवाने वाले होटल व्यवसायी जाकेश साहनी की पत्नी रीता की करीब पांच महीने पहले ही सिंगापुर में क्रूज से गिरने से मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ें- हादसे का शिकार हुआ वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट, दो पायलटों की मौत

इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में पांच की मौत, एक घायल

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS