भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया है। वे लिंक रोड स्थित 74 बंगला स्थित बी 8-बंगले में शिफ्ट हो गए हैं। मुख्यमंत्री आवास छोड़ने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने परिवार समेत सीएम हाउस स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद गौशाला में गौ माता के दर्शन करने गए। मुख्यमंत्री आवास में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें विदाई भी दी। वहीं नए घर में प्रवेश करने पर पत्नी साधना सिंह ने तिलक लगाकर और आरती उतारकर उनका स्वागत किया।
मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार,
मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा।… pic.twitter.com/afASPJ90wG
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 27, 2023
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा- मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार, मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास मेरी कर्मस्थली भी रहा है। उन्होंने आगे लिखा-आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे। अब जनसेवा का ये संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से चलाया जायेगा। उन्होंने लिखा- जब भी आपको अपने भैया, अपने मामा की मदद की जरूरत हो, आप बेहिचक घर आ जाइये, मैं आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, यह मैं आपको वचन देता हूं।
इसे भी पढ़ें- भारत के लिए भगवान का वरदान हैं पीएम मोदी: शिवराज सिंह चौहान
इसे भी पढ़ें- सरकारी बंगले में शिफ्ट हुए एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह