गोरखपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सूदखोरों ने एक महिला के घर में घुसकर मारपीट की और उसके कीमती गहने व सामान भी उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के रामगढ़ तक थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने सुदखोरों से ब्याज पर 50 हजार रुपए लिए। कुछ समय बाद सूदखोरों ने देकर उससे 10 लाख रुपये वसूल लिए लेकिन महिला का कर्ज अभी भी नहीं उतरा। वह अभी उनकी कर्जदार बनी हुई है। कहा जा रहा है कि महिला ने अब उन्हें रुपये देने से इनकार कर दिया है जिससे नाराज सूदखोर उसके कमरे में पहुंचे और मारपीट करने के साथ ही उसके साथ अभद्रता की और गहने व अन्य कीमती सामान उठा ले गए। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है।
एसएसपी के आदेश पर रामगढ़ ताल पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गगहा निवासी महिला के पति द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया कि वह अपने बच्चों और पत्नी के साथ रामगढ़ ताल क्षेत्र में स्थित चिड़िया घर के पास किराए के मकान में रहता है। कुछ महीने पहले खेत में बुवाई के लिए रुपयों की जरूरत थी तो उसने पड़ोस में रहने वाले राम प्रसाद से मदद मांगी थी। इस पर राम ने उसे ब्याज पर रुपये दिलाने की बात कही और काशी राम आवास में संभा यादव से मुलाकात कराई। जहां उसके साथ कई अन्य लोग भी मौजूद थे। संभा ने उससे एक सादे पेपर पर साइन कराया और 50 हजार रुपए दे दिए।
आरोप है कि सूदखोर इसकी एवज में अब तक 10 लाख रुपये तक वसूल चुके हैं और उसे ब्लैकमेल कर उसकी पत्नी का शारीरिक शोषण भी किया है। तहरीर में बताया गया है कि बीते 10 दिसंबर को संभा यादव और उसके अन्य साथी कमरे पर पहुंचे और पत्नी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर जान के से मारने की धमकी देते हुए कीमती सामान और गहने लेकर चले गए। आरोप यह भी है कि स्थानीय थाने पर शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि आरोपियों में से एक महिला का पति दरोगा है,जिसके दबाव में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें- छोटे भाई ने शराब के नशे में बड़े भाई को उतारा मौत के घाट
इसे भी पढ़ें- मेरठ: हॉस्टल में मीट और पनीर को लेकर हुआ बवाल, छात्र घायल
