बांदा। जिले की बिसंडा पुलिस ने एक अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से पांच निर्मित और तीन अर्द्ध निर्मित अवैध तमंचों समेत एक दर्जन से अधिक कारतूस, खोखा व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने का उपकरण बरामद किया है। वहीं एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। ये शख्स तमंचे बनाकर आसपास के जिलों में 5 से 6 हजार रुपए में बेचता था। पुलिस अधीक्षक ने इस गुड वर्क के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को सुबह के समय खबर मिली कि बिसंडा थाना क्षेत्र के बिसंडी गांव में एक व्यक्ति द्वारा अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है। इस पर बिना कोई देर किये बिसंडा पुलिस ने मौके पर दबिश दी और इसी गांव के अमर वर्मा पुत्र भक्त वर्मा को हिरासत में लिया और फिर उसके घर की तलाशी ली तो जहां पांच निर्मित, तीन अर्द्ध निर्मित 315, 312 और 332 बोर के तमंचे बरामद हुए। साथ ही एक दर्जन कारतूस और भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण धौंकनी, ड्रिल मशीन,ग्राइंडर मशीन, छेनी, नोहाई, हथौड़ा छोटा/बड़ा, आरी, रेती स्प्रिंग, ब्लेड बरामद किया गया।
इसे भी पढ़ें- धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या, पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में
इसे भी पढ़ें- शिक्षक की पिटाई से छात्र बेहोश, पुलिस ने नहीं लिया एक्शन
