सहारनपुर। यूपी एटीएस ने बुधवार को देवबंद के एक मदरसे में छापेमारी की और एक छात्र को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस छात्र ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कुछ दिन पहले ‘दूसरा पुलवामा’ की धमकी दी थी।
इस मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपित छात्र का नाम तल्हा मजहर है और वह मूलरूप से झारखंड के जमशेदपुर सराय कालेखां का रहने वाला है। वह यहां मजहबी तालीम हासिल कर रहा था।
बीते दिनों उसने एक्स पर लिखा था, ‘बहुत जल्द इंशाल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा। स्थानीय पुलिस ने तल्हा मजहर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और सब एटीएस उससे पूछताछ कर रही है।
इसे भी पढ़ें- यूपी एटीएस ने एएमयू के दो छात्रों पर घोषित किया इनाम, जानें क्या है आरोप
इसे भी पढ़ें- यूपी: मदरसों की जांच के लिए गठित हुई SIT, खुलेगा विदेशी फंड का राज