हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में नायब तहसीलदार (मजिस्ट्रेट) के धर्म परिवर्तन करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। वहीं नायब तहसीलदार की मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि शादीशुदा नायब तहसीलदार ने एक मुस्लिम लड़की से दूसरी शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया है। प्रशासन को जब इसकी जानकारी हुई तो इसकी जांच के लिए खुद तहसीलदार मौके पर पहुंचे। वहां जब उन्हें सच पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि धर्म परिवर्तन का यह आरोप उनके ही अधीनस्थ पर लगा है।
फिलहाल इस मामले की जांच करने पहुंचे अधिकारी ने मस्जिद के आसपास के लोगों के बयान दर्ज किये और उनके दस्खत कराये। धर्म परिवर्तन के आरोप का यह मामला मौदहा कोतवाली कस्बे का है। कहा जा रहा है कि यहां एक मस्जिद में जब एक अज्ञात शख्स को लोगों ने दो दिन नमाज पढ़ने आते देखा तो उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम मुहम्मद यूसुफ बताया और कहा कि वह कानपुर का रहने वाला, लेकिन जब उसने खुद को मौदहा तहसील का नायब तहसीलदार बताया तो लोगों के होश उड़ गए और किसी भी मुश्किल से बचने के लिए मस्जिद के मुअज्जिन ने इसकी सूचना स्थानीय अधिकारियों को दे दी।
इसके बाद मामले की जांच करने के लिए बीती रात तसीलदार मौके पर पहुंचे थे और वहां मौजूद कई लोगों के बयान दर्ज किये। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये मुहम्मद यूसुफ नहीं बल्कि आशीष गुप्ता है जो मौदहा तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि आशीष गुप्ता कानपुर का रहने वाला है। उसकी शादी हो चुकी है और दो बच्चे भी हैं। चर्चा ये भी है कि आशीष गुप्ता ने मौदहा तहसील क्षेत्र में हाल ही में एक मुस्लिम युवती से निकाह भी किया है, जिसके बाद से ही वह काचरिया बाबा की मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचने लगा था।
इसे भी पढ़ें-सरकारी बंगले में शिफ्ट हुए एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह
इसे भी पढ़ें- आखिर क्यों अभी तक अयोग्य घोषित नहीं किये गए रेप केस में सज़ा पाए भाजपा विधायक रामदुलार गोंड