गुना। जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां दोहाई मंदिर के समीप एक डंपर की टक्कर के बाद बस में आग लग गई। इस घटना में 13 लोग जिंदा जल गए जबकि 16 लोग झुलस गए। डंपर का चालक भी आग की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। सभी झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सिकरवार ट्रेवल्स की बस बुधवार रात आठ बजे गुना से आरोन जा रही थी। इस 32 सीटर बस में 30 से 35 यात्री सवार थे। रात करीब साढ़े आठ बजे आरोन रोड पर बजरंगगढ़ में दुहाई मंदिर के पास बस कर डंपर में टक्कर हो गई और ये भीषण हादसा हो गया। प्रत्यक्ष्यदर्शियों की मानें तो इस टक्कर के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और कई यात्रियों ने बस के दरवाजे, खिड़की से कूद कर जान बचाई।
इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन जब पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक बस पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि किसी को निकाला नहीं जा सका। हादसे की जानकारी मिलते ही गुना कलेक्टर तरुण राठी और पुलिस अधीक्षक विजय खत्री भी घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शव उठाने के दौरान अंग अलग होकर गिर रहे थे।
हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हुई है। बस के अंदर से जो शव निकाले गए, उनमें सात एक-दूसरे से चिपके हुए थे। इन शवों को बाहर निकालते समय कर्मचारियों के हाथ कांप रहे थे। शव ऐसे जले कि उनकी पहचान करना मुश्किल है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुःख जताया है और दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को बस दुर्घटना में मरने वाले परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें- बेकाबू ट्राला ने छह वाहनों को मारी टक्कर, तीन लोग जिंदा जले
इसे भी पढ़ें-डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार, आठ लोग जिन्दा जले
