बुलंदशहर। इस समय उत्तर प्रदेश समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी की गिरफ्त में है। ठंड के साथ ही घने कोहरे ने लोगों की मुश्किल में इजाफा कर दिया है। बुधवार की सुबह भी प्रदेश के कई जिलों में भयंकर कोहरा छाया रहा और दृश्यता कम होने की वजह से वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए। गुरूवार की सुबह लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, आगरा, प्रयागराज समेत अन्य कई जिलों में अत्यधिक घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता शून्य पर पहुंच गई।
मौसम विभाग का कहना है कि अभी आगे भी यही स्थिति बनी रहेगी। आईएमडी ने प्रदेश में कई जिलों और इलाकों में अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। सूबे की राजधानी लखनऊ में इस सीजन में पहली बार दृश्यता शून्य के स्तर पहुंच गई। आईएमडी का कहना है कि मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है जिससे नमी की अधिकता है और हवा भारी हुई है। इसी का नतीजा है कि प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छा रहा है।
अभी आगे भी यही स्थिति बनी रहेगी और कहीं-कहीं दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो जाने की भी आशंका है। वहीं घने की कोहरे की वजह से बुलंदशहर के गुलावठी के ग्राम छपरावट के निकट हाईवे कट पर गन्ने से भरी ट्रॉली से कई वाहन टकरा गए। यहां करीब एक दर्जन वाहन एक दूसरे से टकराया गए, जिससे कई लोग घायल हो गए।
इन जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट
लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है।
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: कोहरे और सर्दी को लेकर मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी
इसे भी पढ़ें- यूपी में छाया घना कोहरा, कम हुई विजिबिलिटी, ठंड का भी होने लगा एहसास
