Follow us

कल रात 12 बजे से बंद हो जायेगा लखनऊ हाईवे

Ayodhya airport

संतकबीरनगर। 30 दिसंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम होना है। इसके मद्देनजर 29 दिसंबर की रात 12 बजे से रूट डायवर्जन किया गया है। लखनऊ जाने वाले वाहन अयोध्या-लखनऊ हाईवे से नहीं जा सकेंगे। ये डायवर्जन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की समाप्ति तक जारी रहेगा। मगहर के दुर्गा मंदिर से वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाएगा। ये जानकारी सीओ यातायात केशवनाथ ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे हैं। वे यहां नवीन एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसको देखते हुए नेशनल हाईवे को पूरी तरह से बंद कर दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इस हाईवे पर 29 दिसंबर की रात 12 बजे से आवागमन पूरी तरह से ठप रहेगा। लखनऊ जाने वाले वाहनों को मगहर के रास्ते भेजा जायेगा।

वहीं गोरखपुर से आने वाले वाहन दुर्गा मंदिर मगहर से सिद्धार्थनगर होते हुए गंतव्य तक जाएंगे। इस डायर्वजन के बाद मेंहदावल बाईपास चौराहा से बखिरा से सिद्धार्थनगर होते हुए वाहन जाएंगे। साथ ही मेंहदावल बाईपास से धनघटा से बिड़हरघाट होते हुए वाहन जाएंगे। एनएच पर आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।

इसे भी पढ़ें- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने संभाली अयोध्या की कमान, तीन दिन से धर्मनगरी में कर रहे कैंप

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में कुम्भ जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: ब्रजेश पाठक

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS