चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने बच्चों की फिटनेस का ख्याल रखते हुए अब सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील में फल वितरित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में गुरुवार को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए। वहीं शिक्षा विभाग ने मिड-डे-मील के मेन्यू में भी मामूली बदलाव किया है। इसके तहत अब बच्चों को खाने में काले चने, कढ़ी और राजमा भी दिया जायेगा।
वहीं पंजाब सरकार के इस नए आदेश के बाद शिक्षा विभाग मिड डे मील में अब बच्चों को सप्ताह में एक दिन खाने के साथ केला या अन्य फल भी देगा। राज्य के सरकारी, सरकारी एडेड, प्राइमरी व एलिमेंट्री स्कूलों में पढ़ाई कर रहे 17 लाख विद्यार्थियों को खाना मुहैया करवाया जाता है। बताया जा रहा है कि स्कूल कमेटियां इन सारी चीजों पर नजर रखेंगी।
बता दें कि केंद्र सरकार के आदेश पर पंजाब एजुकेशन डिपार्टमेंट ने मिड डे मील स्कीम का राज्य के 10 जिलों में सोशल ऑडिट करवाया था, जिस दौरान शिक्षकों तथा अभिभावकों ने मिड डे मील में फ्रूट देने का सुझाव रखा था। शिक्षा विभाग की तरफ से नया मेन्यू जनवरी से मार्च माह तक जारी किया गया है। इसके लिए विभाग 5 रुपये प्रति केला के हिसाब से फंड देगा।
इसे भी पढ़ें-‘परिवार आईडी’ पर शुरू हुआ काम, सरकारी योजनाओं में जोड़े जायेंगे नए लाभार्थी
इसे भी पढ़ें- IIT BHU की छात्रा से छेड़खानी के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र
