अयोध्या। अयोध्या में जैसे- जैसे प्राण प्रतिष्ठा की तारीख़ नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे सरकार भी इस शहर के लिए अहम फैसले ले रही है। अयोध्या को वर्ल्ड स्तर पर विकसित करने के ऐलान के बाद अब वहां के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को शराब मुक्त करने की भी घोषणा की गई है। ये घोषणा आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने की। उन्होंने कहा- अब अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री नहीं की जाएगी।
बता दें कि एक कार्यक्रम में शिरकत करने अयोध्या पहुंचे यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा वाले क्षेत्र को शराब बिक्री से पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा। इस क्षेत्र में मौजूद सभी शराब की दुकानें हटाई जाएंगी और उन्हें कहीं और शिफ्ट किया जाएगा। अयोध्या दौरे पर आये आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से भी मुलाकात की और इसके बाद ही उन्होंने इसका ऐलान किया।
आपको बता दें कि नगर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। ऐसे में अयोध्या में प्रदेश के मंत्रियों और आला अफसरों का जमावड़ा लगा हुआ है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इसके पहले 30 दिसंबर को भी पीएम मोदी श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने अयोध्या आएंगे। इस दौरान वे यहां रोड शो भी करेंगे।
इसे भी पढ़ें- इस डेट में अयोध्या में बनाना शुरू होगी मस्जिद, यहां जानें क्यों हो रही देरी
इसे भी पढ़ें- अयोध्या में दिखेगी श्री राम की जीवनी, मूर्तियों को बनाने के लिए आमंत्रित किये गए देश-विदेश के कलाकार
