रामपुर। रामपुर की पुलिस इन दिनों सपा की पूर्व सांसद और फ़िल्म एक्ट्रेस जयाप्रदा की तलाश में जुटी है। दरअसल, रामपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे मुकदमों में वह कई समन के बाद भी हाजिर नहीं हो रही हैं, इसलिए कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए जयाप्रदा को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश करने का आदेश रामपुर पुलिस को दिया है।
यही वजह है कि जयाप्रदा को खोजने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम मुंबई गई हुई है। पुलिस के मुताबिक रामपुर की पूर्व सांसद और फ़िल्म अभिनेत्री जयाप्रदा की लोकेशन तक उन्हें नहीं मिल रही है। ऐसे में रामपुर से लेकर मुंबई तक पुलिस पूर्व सांसद की तलाश में छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही टीम ने अब उनके करीबियों से भी संपर्क साधना शुरू कर दिया है। इस बीच पुलिस ने शहर में स्थित उनके नर्सिंग कॉलेज में भी उनकी तलाश की लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उस वक्त दर्ज किए गए थे, जब उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इन मामलों में पिछली कई तारीखों से वह कोर्ट में पेश नहीं हो रही थीं, जिस पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें- इंडिया गठबंधन का हिस्सा क्यों बनना चाहते हैं बसपा सांसद, क्या होगा मायावती का रुख?
इसे भी पढ़ें- सभी धर्मों का सम्मान करती है बसपा: मायावती
