Follow us

सपा की पूर्व सासंद जयाप्रदा को तलाश रही पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला

Former MP Jaya Prada

रामपुर। रामपुर की पुलिस इन दिनों सपा की पूर्व सांसद और फ़िल्म एक्ट्रेस जयाप्रदा की तलाश में जुटी है। दरअसल, रामपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे मुकदमों में वह कई समन के बाद भी हाजिर नहीं हो रही हैं, इसलिए कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए जयाप्रदा को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश करने का आदेश रामपुर पुलिस को दिया है।

यही वजह है कि जयाप्रदा को खोजने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम मुंबई गई हुई है। पुलिस के मुताबिक रामपुर की पूर्व सांसद और फ़िल्म अभिनेत्री जयाप्रदा की लोकेशन तक उन्हें नहीं मिल रही है। ऐसे में रामपुर से लेकर मुंबई तक पुलिस पूर्व सांसद की तलाश में छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही टीम ने अब उनके करीबियों से भी संपर्क साधना शुरू कर दिया है। इस बीच पुलिस ने शहर में स्थित उनके नर्सिंग कॉलेज में भी उनकी तलाश की लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं मिला।

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उस वक्त दर्ज किए गए थे, जब उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इन मामलों में पिछली कई तारीखों से वह कोर्ट में पेश नहीं हो रही थीं, जिस पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें- इंडिया गठबंधन का हिस्सा क्यों बनना चाहते हैं बसपा सांसद, क्या होगा मायावती का रुख?

इसे भी पढ़ें- सभी धर्मों का सम्मान करती है बसपा: मायावती

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS