अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर दिन रात तैयारी चल रही है। दुनिया भर के राम भक्त इस कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वहीं अब प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के समय मंदिर के गर्भगृह में सिर्फ पांच लोग मौजूद रहेंगे, जिनमें पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्य आचार्य होंगे।
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पर्दा बंद रहेगा, जब भगवान राम की आंख पर बंधी पट्टी हटाई जाएगी तो सबसे पहले उन्हें आईना दिखाया जाएगा, जिसमें रामलला अपना चेहरा देखेंगे। दलपूजा के लिए आचार्यों की 3 टीमें बनाई गई हैं। इसमें पहले दल की अगुवाई स्वामी गोविंद देव गिरि करेंगे, दूसरे दल की अगुवाई शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती करेंगे, विजयेंद्र सरस्वती कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य हैं और तीसरे दल में काशी के 21 विद्वान रखे गए हैं।
उम्मीद जताई जा रही है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या में भारी भीड़ पहुंचेगी। इसी के मद्देनजर शहर में व्यापक स्तर तैयारियां चल रही है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार तैयारियां की समीक्षा कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में काशी विश्वनाथ और वैष्णोदेवी मंदिर के प्रमुखों सहित लगभग 4,000 संतों को आमंत्रित किया गया है। इस समय विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए 4,000 से अधिक लोग अलग-अलग शिफ्ट में साइट पर काम कर रहे हैं। इनमें से 400 श्रमिकों को भी अभिषेक समारोह में आमंत्रित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- रामभक्तों के लिए गर्व की बात है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: केशव प्रसाद मौर्य
इसे भी पढ़ें- मात्र 84 सेकंड के मुहूर्त में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, भारत के विश्व गुरु बनने का मार्ग प्रशस्त करेगा ये समय
