हिंदी सिनेमा के ‘मिस्टर परफेक्ट’ यानी आमिर खान की इकलौती लाडली बेटी इरा खान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इस के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं। बता दें कि आमिर की लाड़ली फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे को अपना हम सफर बना रही हैं। िरा खान की शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शिरकत करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इरा खान और नुपुर शिखर आने वाले नए साल यानी 3 जनवरी 2024 को शादी के बंधन में बंधेगी। इसी बीच अब उनकी केलवन सेरेमनी शुरू हो गई है। केलवन सेरेमनी पारंपरिक महाराष्ट्रीयन शादियों में होती है। इरा और नुपुर की शादी की तैयारियाें में खान और शिखर परिवार दोनों व्यस्त हैं। दोनों परिवारों में शादी से जुड़े रीति रिवाज पूरे किये जा रहे हैं। इरा और नुपुर की करीबी दोस्त, अभिनेत्री मिथिला पालकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी के जश्न की कुछ तस्वीरें शेयर कीं।
इरा की शादी मेंआमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव और उनके बेटे आजाद राव खान भी नजर आये। अभिनेत्री की इंस्टाग्राम स्टोरी में इरा और उनका परिवार केले के पत्ते पर पारंपरिक महाराष्ट्रीयन भोजन का आनंद लेता हुआ नजर आ रहा है। इनमें से एक वीडियो में इरा कहती हैं, ”दोस्तों, एक बेटे वाले महाराष्ट्रीयन परिवार में शादी करो और केलवाना का आनंद लो।
इसे भी पढ़ें- दूसरी बार दूल्हा बने अरबाज खान, जानें किससे रचाई शादी
इसे भी पढ़ें- प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने थियेटर्स में मचाया धमाल, बनी इस साल की सबसे बड़ी ओपनर
