Follow us

पहले की लव मैरिज, फिर दूसरी शादी के लिए बदल लिया धर्म, ऐसी है नायब तहसीलदार की कहानी

Religious Conversion

हमीरपुर। धर्म परिवर्तन कर दूसरी शादी रचाने के आरोपी हमीरपुर के मौदहा में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी चौंकाने वाली रही है। नायब तहसीलदार बनने से पहले वे तीन सरकारी नौकरियों को छोड़ चुके हैं। आशीष गुप्ता ने पहली शादी भी रिश्ते में ही की थी। उसके पिता मामूली व्यवसाय करते थे, लेकिन बीते कुछ वर्षों में वह करोड़ों का मालिक बन गया है।

हैरान करने वाली बात ये है कि पहली पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में उन्होंने अपने घर का पता तक सही नहीं लिखाया है। जानकारी के अनुसार नौबस्ता के नारायणपुरी में रहने वाला आशीष गुप्ता तीन सरकारी नौकरियां छोड़ने के बाद नायब तहसीलदार बना। उसने पहली शादी रिश्ते में बहन लगने वाली आरती गुप्ता से की थी। पहले दोनों को प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी रचा ली। इसके बाद उसे एक गैर समुदाय की महिला से प्रेम हो गया।

इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो आशीष के धर्म परिवर्तन कर उससे निकाह कर लिया। इसके बाद ही उसका मस्जिद में नमाज पढ़ने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।मौदहा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता का धर्मांतरण करा निकाह कराने के मामले में मुस्लिम युवती के मौसा व दो मस्जिदों के मुअज्जिनों को जेल भेज दिया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार मिश्राके मुताबिक बिना तलाक दूसरी शादी करने के मामले में नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति कर शासन को रिपोर्ट भेजी गई है और आशीष गुप्ता को मौदहा तहसील से हटाकर कलक्ट्रेट से संबद्ध किया गया है।

वहीं कानपुर निवासी नायब तहसीलदार की पत्नी आरती ने पति समेत मौदहा निवासी मुस्लिम युवती, उसके पिता, मौसा कुतुबुद्दीन व मस्जिद के मुअज्जिन मुश्ताक के अलावा पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कुतुबुद्दीन, मुश्ताक और जांच में आरोपी मिले असगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-   पति ने भरी पंचायत में दिया तीन तलाक, कहा- ‘पहले दहेज लाओ, फिर साथ रहना..

इसे भी पढ़ें- महिला ने भाई को डोनेट की किडनी, तो पति ने व्हाट्सएप पर दिया तलाक

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS