नई दिल्ली। भारत में COVID-19 तेजी से फ़ैल रहा है। यहां बीते 24 घंटे में 797 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो 225 दिनों में सबसे अधिक है। इसके साथ ही कोविड एक्टिव केसों की संख्या 4,091 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें तो बीते 24 घंटे में कोविड से देश में पांच मौतें हुईं है, जिसमें दो केरल में और एक-एक महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु में हुईं है।
गौरतलब है की 19 मई को देश में कोरोना के 865 नए मामले दर्ज किए गए थे। इसके बाद 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर आधी हो गई थी, लेकिन नए वैरिएंट के सामने आने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद कोविड केसों की संख्या में एक बार फिर से इजाफा हो गया। एक रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना के नए सब वैरिएंट JN.1 के कुल 157 केस मिले हैं। इसमें केरल में सबसे अधिक 78 मामले सामने आए हैं।
वहीं गुजरात में 34 केस सामने आये हैं। कई राज्यों में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड के मामलों में इजाफा देखा गया है। वहीं 9 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक वायरस के जेएन.1 उप-स्वरूप के बारे में पता चला है। रिपोर्ट के अनुसार JN.1 के केरल में 78, गुजरात में 34, गोवा में 18, कर्नाटक में 8, महाराष्ट्र में 7, राजस्थान में 5, तमिलनाडु में चार, तेलंगाना में दो और दिल्ली में एक केस मिला है।
कोविड के बढ़े मामलों को देखते हुए राजधानी दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इससे निपटने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। दिल्ली के LNJP अस्पताल में मरीजों के लिए 20 बेड रिजर्व कर दिए गये हैं। हालांकि अभी तक अस्पताल में एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। बावजूद इसके अस्पताल में एक अलग हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। वहीं दिल्ली के AIIMS में भी पहले से ही कोविड वार्ड बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें- झांसी पहुंचा कोरोना, संक्रमित हुआ जिला अस्पताल का कर्मचारी
इसे भी पढ़ें- कोरोना ने देश में फिर पकड़ी रफ्तार, सामने आये 116 नए मरीज
