जम्मू कश्मीर। उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। आगामी 22 जनवरी को मंदिर का उद्घटान होना है जिससे लेकर देशभर में सियासी बयानबाजी जारी है। वहीं अब नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंदिर उद्घाटन को लेकर मुबारकबाद दी है।
फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं बल्कि पूरे विश्व के हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि राम केवल हिंदुओं के भगवान नहीं हैं बल्कि वह पूरे विश्व के हैं। उन्होंने संपूर्ण विश्व को भाईचारे का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि, “एक बात जो बहुत जरूरत जरूरी है कि भगवान राम का मंदिर अब जल्द ही खुलने वाला है, मैं उन सबको मुबारकबाद देता हूं जिनकी कोशिश से ये मंदिर बनकर तैयार हुआ है।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भगवान राम ने भाईचारे की बात की है। उन्होंने मोहब्बत और एक दूसरे की सहायता की बात की। उन्होंने (भगवान राम) कभी भी किसी को गिराने की बात नहीं की। भले ही वह किसी मजहब, किसी जाति का हो, उसकी जुबान क्या है, यह मायने नहीं रहता. भगवान राम ने एक यूनिवर्सल मैसेज दिया है।”
वहीं जम्मू कश्मीर में हाल ही में आतंकी घटनाओं में जवानों की शहादत पर दुख जाहिर करते हुए उन्होंने एक बार फिर से भारत सरकार को पाकिस्तान से बातचीत की सलाह दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी से दोस्ती और बातचीत होनी ही चाहिए। इस बात को भी नहीं भूलना चाहिए कि दोनों देश परमाणु संपन्न हैं। आतंकवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी मजहब कभी भी आतंकवाद की इजाजत नहीं देता है। अगर आतंकवाद पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बात नहीं की जाएगी तो आने वाले समय में कश्मीर की स्थिति गाजा जैसी हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर के नाम पर हो रही चंदा वसूली, विहिप ने कहा, सावधान रहें
इसे भी पढ़ें- सोने के होंगे राम मंदिर के गर्भ गृह के 18 दरवाजे
