खेकड़ा/बागपत। घने कोहरे की वजह से एक्सप्रेस वे पर बड़ागांव के समीप एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ट्रक और मिनी बस (ट्रैवलर) के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में पंजाब की दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। मिनी बस सवार मथुरा से पंजाब वापस लौट रहे थे।
बता दें कि कई दिन से पूरा उत्तर भारत कोहरे की चादर लिपटा हुआ है। कोहरे में एक बार फिर से एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। मंगलवार रात करीब ढाई बजे एक्सप्रेसवे पर बड़ागांव के पास फर्स्ट लेन के ट्रक को ओवरटेक करते समय मिनी बस टकरा गई।टक्कर इतनी जबरदस्त कि मिनी बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए हैं। राहगीरों की सूचना पर जिले भर से चार एंबुलेंस मौके पर पहुंची। साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया।
घायलों ने बताया कि वे सभी पंजाब में नबासर से बालचोर निवासी हैं। घूमने के लिए मथुरा वृंदावन गए थे। घायलों में कामला पुत्री देवेंद्र, नीलम कुमारी पुत्री तरसेम, कांता रानी पत्नी जयपाल, निशु पत्नी मनीष कुमार, रीना रानी पत्नी रोहित कुमार, नेहा पुत्री अनिल कुमार, अमन पुत्र गुरदीप, कुलवंत सिंह पुत्र बलवीर सिंह, मनीषा रानी पत्नी सुरेश कुमार, ईशा रानी पुत्री सतीश कुमार, ध्रुव पुत्र मनीष कुमार सभी घायल है। डॉक्टर ने जांचकर सीमा पत्नी सतीश कुमार व मनदीप पत्नी बकसीस को मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें- इटावा में फिर से ट्रेन में लगी आग, वैशाली एक्सप्रेस में सफर कर रहे 19 यात्री झुलसे
इसे भी पढ़ें- नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, कई ट्रेनें प्रभावित
