Follow us

उफ़ ऐसी ठंड! शीतलहर से बचने के लिए जलती चिता के बगल में लेटा बुजुर्ग

cold

कानपुर। इन दिनों उत्तर प्रदेश समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनने के साथ ही तमाम तरह के तरीके अपना रहे हैं। वहीं एक बुजुर्ग ने ऐसा तरीका अपनाया जो सुर्ख़ियों में आ गया। दरअसल, बुजुर्ग ने शीतलहर से बचने के लिए शमशान में जलती चिता के बगल में लेट गया, जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग सरकार के ठंड को लेकर किये गए प्रशासन के उपायों पर भी तीखी टिप्पणी कर रहे हैं।

बता दें कि यूपी के कानपुर जिले में भीषण सर्दी पड़ रही है और तापमान कम होने से शीतलहर की स्थिति बन गई है। ऐसे में शीतलहर से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरह उपाय कर रहे हैं लेकिन शहर में एक बुजुर्ग ने शीतलहर से बचने के लिए अनोखा तरीका अपनाया जो अब वायरल हो गया है। यहां कोहना थानाक्षेत्र के भैरव घाट में एक बुजुर्ग को सर्दी से बचने के लिए जब कोई उपाय नहीं सूझा तो वह शमशान में जाकर जलती चिता के बगल में लेट गया।

इस वाकये का वहां के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो को देखने के बाद अब प्रशासन के पुख्ता इंतजाम पर लोग कमेंट भी लिख रहे हैं। हालांकि हमारा चैनल इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है। पूरा मामला कोहना थानाक्षेत्र के भैरवघाट का बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- UP Weather Today: कई जिलों में शून्य हुई दृश्यता, सड़क हादसों में गई 9 की जान

इसे भी पढ़ें- UP Weather Update: कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के बीच बारिश का अलर्ट

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS