अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में नव निर्मित महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट और अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने शहर में भव्य रोड शो भी किया। अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी पर वहां की जनता और संत महात्माओं ने पुष्प वर्षा की और जय श्री राम के नारों के साथ उनका स्वागत किया। पीएम ने उद्घाटन के बाद अयोध्या समेत यूपी को 15000 करोड़ रुपये की सौगात देंगे।
पीएम के अयोध्या आगमन पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। पीएम के रोड शो के समय सड़क के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ जमा थी और उनकी एक झलक पाने के लिए आतुर थी। लोग लगातार जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे।
पीएम ने अयोध्या में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने दो नई अमृत भारत व छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। इसके अलावा पीएम मोदी कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी देश को समर्पित कर दिया है। इस दौरान उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे हैं। पीएम ने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने से पहले उसमें बैठे बच्चों से बात भी की।
पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए पूरे शहर को फूलों, तस्वीरों और स्तंभों से सजाया गया है। वहीं शहर की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई है।
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने अयोध्या में किया रोड शो
इसे भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अतिथियों को दिया जायेगा गीताप्रेस के ‘अयोध्या दर्शन’ का प्रसाद
