Follow us

पीएम मोदी ने अयोध्या में किया रोड शो

Prime Minister Narendra Modi

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं और वहां उनका रोड शो भी शुरू हो चुका है। रोड शो के दौरान ही उधर से एंबुलेंस निकली तो पीएम मोदी के काफिले के बीच से उसे जाने की जगह दी गई। वहीं पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आपको बता दें कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है। वहीं वहां एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं, जिनका आज पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे।

अयोध्या स्टेशन की नयी इमारत के सामने लगाए गए बिजली के खंभों के ऊपर धनुष-बाण की आकृति बनी है। नए भवन के निर्माण कार्य में लगे छत्तीसगढ़ के एक राजमिस्त्री राम फल ने मंगलवार को अपना काम खत्म करते समय इन बिजली के खंभों का इशारा किया गया. उसने बताया, ‘‘इस बिजली के खंभे पर रामजी का ‘तीर-धनुष’ है. पूरा स्टेशन एक मंदिर जैसा दिखता है. मुझे खुशी है कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है।’’आपको बता दें कि अयोध्या में पुष्पवर्षा कर पीएम मोदी का स्वागत किया गया। पुष्पवर्षा के दौरान उन पर गेंदा और गुलाब के फूल बरसाए गए।

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में अब नहीं मिलेगी शराब, आबकारी मंत्री ने किया ऐलान

इसे भी पढ़ें- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने संभाली अयोध्या की कमान, तीन दिन से धर्मनगरी में कर रहे कैंप

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS