अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं और वहां उनका रोड शो भी शुरू हो चुका है। रोड शो के दौरान ही उधर से एंबुलेंस निकली तो पीएम मोदी के काफिले के बीच से उसे जाने की जगह दी गई। वहीं पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आपको बता दें कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है। वहीं वहां एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं, जिनका आज पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे।
अयोध्या स्टेशन की नयी इमारत के सामने लगाए गए बिजली के खंभों के ऊपर धनुष-बाण की आकृति बनी है। नए भवन के निर्माण कार्य में लगे छत्तीसगढ़ के एक राजमिस्त्री राम फल ने मंगलवार को अपना काम खत्म करते समय इन बिजली के खंभों का इशारा किया गया. उसने बताया, ‘‘इस बिजली के खंभे पर रामजी का ‘तीर-धनुष’ है. पूरा स्टेशन एक मंदिर जैसा दिखता है. मुझे खुशी है कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है।’’आपको बता दें कि अयोध्या में पुष्पवर्षा कर पीएम मोदी का स्वागत किया गया। पुष्पवर्षा के दौरान उन पर गेंदा और गुलाब के फूल बरसाए गए।
इसे भी पढ़ें- अयोध्या: 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में अब नहीं मिलेगी शराब, आबकारी मंत्री ने किया ऐलान
इसे भी पढ़ें- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने संभाली अयोध्या की कमान, तीन दिन से धर्मनगरी में कर रहे कैंप
