लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में आज तीसरे दिन भी धूप नहीं निकली। यहां ठंड और गलन से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई अन्य जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है जिसके चलते दृश्यता लगभग शून्य हो गई है। वहीं घने कोहरे की वजह से कई स्थानों पर हुए सड़क हादसों में 9 लोगों को जान गंवानी पड़ी है जबकि करीब 20 लोग घायल भी हुए हैं।
कोहरे की वजह से प्रदेश और देश के कई स्थानों पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। लखनऊ एयरपोर्ट से आने-जाने वाली सात उड़ानों को निरस्त कर दिया गया है। वहीं यहां से गुजरने वाली लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनें देरी से चलीं। वहीं सड़क मार्ग पर भी वहां रेंगते हुए नजर आये।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक घने कोहरे की चादर और धूप न निकलने के चलते शनिवार को दिन का तापमान शुक्रवार जैसा ही रहेगा। सुबह पांच बजे तक लखनऊ और कानपुर में दृश्यता शून्य रही। वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में भी घना कोहरा छाया रहा। आईएमडी ने शनिवार के लिए प्रदेश के कुछ इलाकों में अत्यधिक घना कोहरा तो कहीं कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में है अलर्ट
मौसम विभाग ने लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर समेत 30 जिलों में शनिवार को घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है।
यहां भी छाया रहेगा कोहरा
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रवि दास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती,औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, इटावा, रामपुर, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में कुहरा होने की संभावना है।
यहां पड़ेगी शीतलहर
सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद,कासगंज, एटा, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बागपत, मेरठ, संभल, बदायूं, जालौन,गाजियाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, हमीरपुर, झांसी एवं आसपास इलाकों में शीत दिवस होने के आसार हैं।
इसे भी पढ़ें- यूपी में छाया घना कोहरा, कम हुई विजिबिलिटी, ठंड का भी होने लगा एहसास
इसे भी पढ़ें- UP Weather Update: कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के बीच बारिश का अलर्ट
