हमीरपुर। हमीरपुर में कुदरत का बड़ा करिश्मा देखने को मिला। यहां एक महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई लेकिन कई घंटे बाद वह फिर से जीवित हो गई उसने परिजनों से पानी मांगा। जब महिला की सांसें चलनी शुरू तो वह कफन में बंधी हुई थी। महिला की सांसें चलते ही उसके पति की आंखें खुशी से भर आई। महिला अब अपने घर आ गई है और उसके दोबारा जीवित होने पर घर में ख़ुशी का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के सदर गांव में रहने वाले मातादीन रैकवार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गुजर बसर कर रहा है। उनकी पत्नी अनीता (33) को कैंसर हो गया। शुरू में परिजनों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी, लेकिन जब भोपाल और छतरपुर में अनीता का चेकअप कराया गया तो पता चला कि उसे कैंसर हो गया है। पत्नी के इलाज के लिए मातादीन ने अमृतसर,जालंधर और चंडीगढ़ के बड़े हॉस्पिटल तक दौड़ लगाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा था।
जांच में कैंसर बीमारी होने के लक्षण दिखने पर अनीता को जालंधर के बड़े हास्पिटल में भर्ती कराया गया। उसका इलाज कराने में मातादीन की आर्थिक स्थिति भी बेहद खराब हो गई लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी सांसें थम गई। डॉक्टरों ने भी महिला को मृत घोषित करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया था, लेकिन कई घंटे बाद उसके दोबारा जीवित होने पर परिवार के लोग भौंचक्के रह गए हैं। गांव के लोग इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- लखनऊ का सहारा हास्पिटल अब हुआ क्रॉसले रेमेडीज का, जल्द बदलेगा नक्शा
इसे भी पढ़ें- लखनऊ की दो कंपनियों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लगाया करोड़ों रुपए का जुर्माना
