अयोध्या। राम मंदिर के निर्माण के साथ भव्य रूप से सज रही नई अयोध्या को न सिर्फ धार्मिक और आध्यात्मिक तौर पर जाना जायेगा बल्कि ये आधुनिक व स्मार्ट भी बनेगी। आने वाले समय में अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में तो विकसित किया ही जायेगा। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शहर यानी एआई सिटी के रूप में विकसित करने की योजना है। इसी कड़ी में यहां के अन्य पौराणिक मंदिरों व कुंडों का भी पुनरुद्धार किया जा रहा है। इसके अलावा यहां की चौड़ी सड़कें, फ्लाईओवर, अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और रेलवे स्टेशन शहर को भव्य बनाने का काम भी तेजी से हो रहा है ।
वीओ आपको बता दें कि वर्षों से उपेक्षित पड़ी अयोध्या के दिन अब राम मंदिर बनने के साथ ही बहुरने लगे हैं। अब यहां पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, तो पांच सितारा और तीन सितारा होटल भी खुलने लगे हैं। इसके लिए यूपी सरकार के पास सैकड़ों आवेदन आए हैं। अयोध्या परंपरा और आधुनिकता के तालमेल से निखारी जा रही है। यहां स्मार्ट सिटी, सेफ सिटी, सोलर सिटी, ग्रीन फील्ड टाउनशिप जैसी तमाम योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। बताया जा रहा है कि अयोध्या में विजन-2047 के तहत 31 हजार करोड़ के विकास कार्य कराये जाने हैं। अयोध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम योगी आदित्यनाथ की सीधी नजर है क्योंकि ये दोनों ही नेताओं का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
आपको बता दें कि अयोध्या में 100 वर्ष से अधिक पुराने मंदिर है जिनकी मरम्मत का काम तेजी से हो रहा है। पुराणों में उल्लिखित 30 कुंडों को भी विकसित करने का काम हो रहा है। इसके साथ ही पर्यटकों की सुविधाओं को विस्तार देते हुए राम पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ, श्रीरामजन्मभूमि पथ भी बनाया जा रहा है। यहां 4,403 करोड़ रुपये की लागत से 147 किलोमीटर लंबा राम वन गमन पथ बन रहा है, तो 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को भी तेजी से विकसित किया जा रहा है। अयोध्या के डीएम नितीश कुमार का कहना है कि सभी विकास कार्य तय समय में पूरे होंगे।
यह देश की पहली सोलर सिटी होगी। तकनीक के इस्तेमाल से हर स्थान की मैपिंग करा रहे हैं ताकि श्रद्धालु व पर्यटक घर बैठे रास्तों, भवनों व स्थानों की जानकारी पा सकेंगे। डीएम का कहना है कि धर्म नगरी में कारोबार बढ़ने से रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं। स्वच्छ, सुंदर व समृद्ध अयोध्या बनाने के संकल्प के संकल्प को तेजी से पूरा किया जा रहा है। यहां हाईस्पीड ट्रेनों का संचालन और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो गई है। इससे अयोध्या की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ेगी।
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी, राम मंदिर और अमिताभ यश की मिली बम से उड़ाने की धमकी
इसे भी पढ़ें- फारुख अब्दुल्ला ने राम मंदिर को लेकर दी मुबारकबाद, कहा-‘राम केवल हिंदुओं के’
