नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी ने अपनी ‘कार्य-केंद्रित राजनीति’ के चलते लोकप्रियता हासिल की है। उन्होंने कहा, जनता की भलाई के लिए हम जिस रास्ते पर चल रहे हैं उसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जेल जाने के लिए तैयार रहना चाहिए। ये बातें उन्होंने रविवार को आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और 12वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कही।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी 1,350 राजनीतिक दलों के बीच तीसरे स्थान पर अपनी जगह बना चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर हम इसमें सफल नहीं होते और कुछ बेहतर नहीं कर रहे होते हमारी पार्टी का कोई भी नेता जेल नहीं जाता और आज हर कोई अपने परिवार के साथ खुश होता।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ये बयान इसलिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में तीन जनवरी को पेश होने के लिए समन जारी किया है। बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दोगे तो जेल जाना पड़ेगा, गरीबों को मुफ्त इलाज दोगे तो जेल जाना पड़ेगा, हमने जनता की भलाई के लिए जो रास्ता चुना है, उसके लिए हमें जेल जाना होगा।
इसे भी पढ़ें- केजरीवाल ने ईडी के सामने पेश होने से किया इंकार, कहा- ‘पहले नोटिस वापस ले एजेंसी’
इसे भी पढ़ें- Liquor Scam Case: केजरीवाल को फिर से समन भेजेगी ईडी
