Follow us

पुलिस ने जब्त की याकूब कुरैशी की 31 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

Yakub Qureshi

मेरठ। उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी पर धीरे-धीरे कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। अब उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और 31 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली गई है।
साल 2024 के पहले ही दिन बसपा के पूर्व मंत्री और मीट कारोबारी याकूब कुरैशी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दी।

बताया जा रहा है कि सोमवार को पुलिस ने याकूब कुरैशी, उनके परिजनों और कर्मचारियों के नाम पर खरीदी गई 31 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर लिया। बता दें कि अलफहीम मीटैक्स प्राइवेट लिमिटेड को गैरकानूनी से रूप से संचालित करने के मामले में याकूब कुरैशी पर गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है। फ़िलहाल वे गैंगस्टर एक्ट में जमानत पर जेल से बाहर है। इस केस में पुलिस ने याकूब की पत्नी संजीदा बेगम, पुत्र इमरान व फिरोज, मैनेजर मोहित त्यागी, फैजाब आदि को भी आरोपित बनाया हुआ है।

पुलिस ने याकूब की कुर्क की गई संपत्ति में माई सिटी हास्पिटल भवन संख्या-72 मौहल्ला भवानी नगर वार्ड नंबर-73 नौचंदी मेरठ (भूखंड क्षेत्रफल 1500 वर्ग मीटर), इंद्रप्रस्थ एजूकेशनल एंड कलचरल सोसायटी 35 शिवाजी रोड सेक्टर-7 शास्त्रीनगर मेरठ (भूखंड क्षेत्रफल 3265.35 वर्ग मीटर), मैसर्स अलफहीम मीटैक्स प्राईवेट लिमिटेड ढिलौला मेरठ फैक्ट्री, भूखंड संख्या-32 सेक्टर 10 शास्त्रीनगर योजना संख्या 07 (भूखंड क्षेत्रफल-288 वर्ग मीटर), इमरान कुरैशी के नाम संपत्ति, सराय बहलीम स्थित मकान, भूखंड संख्या 101ए/10 सेक्टर 10 शास्त्रीनगर योजना संख्या-7 (भूखंड क्षेत्रफल-213.60 वर्ग मीटर), याकूब कुरैशी की पुत्री 13 वर्षीय अलीशा के नाम संपत्ति भूखंड संख्या 34/10 सेक्टर 10 शास्त्रीनगर योजना संख्या-7 (भूखंड क्षेत्रफल-288 वर्ग मीटर) शामिल है। इसके साथ ही दो वाहन इनोवा क्रिस्टा और स्कोर्पियो को भी जब्त किया गया है। इससे पहले भी याकूब कुरैशी की लगभग 32 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें- सभी धर्मों का सम्मान करती है बसपा: मायावती

इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले को बसपा मुखिया ने बताया विवादित

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS