Follow us

RSS सदस्य ने मुसलमानों से की 22 जनवरी को श्रीराम का जाप करने की अपील

INDRESH RSS LEADER

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने देश में मुस्लिम समुदाय से 22 जनवरी को 11 बार राम-राम का जाप करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश के सभी मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों में ‘श्री राम, जय राम का जाप होना चाहिए।

इंद्रेश ने ये अपील रविवार को राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा, ‘ मुसलमान और अन्य गैर-हिंदुओं का भारत से गहरा नाता है और ये रिश्ता आगे भी बना रहेगा क्योंकि हमारे पुरखे एक ही थी, उन्होंने विपरीत परिस्थिति में अपना धर्म बड़ा था लेकिन देश नहीं। ऐसे में देश के सभी मुस्लिम को 22 जनवरी को जब राम लाला गर्भ गृह में विराजमान होंगे तो राम नाम का जाप करना चाहिए। कार्यक्रम में इंद्रेश ने मंदिर, राष्ट्र मंदिर: ए कॉमन हेरिटेज नामक एक पुस्तक के विमोचन भी किया।

आरएसएस नेता ने इस्लाम, ईसाइयत, सिख या किसी भी अन्य धर्म का पालन कर रहे लोगों से शांति, सद्भाव एवं भाईचारा के लिए अपने अपने धर्मस्थलों पर प्रार्थना कर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा ‘हमारे पुरखे एक ही थे, हमारी सूरत भी एक जैसी है, हमारी पहचान संबंधी आकांक्षाएं भी समान हैं, हम सभी का इसी देश से नाता है, हमारा विदेशियों से कोई लेना-देना नहीं है’ और मैं आज दोहरा रहा हूं कि दरगाहों, मकतबों, मदरसों और मस्जिदों में 11 बार श्री राम जय राम जय जय राम दोहराएं। इसके साथ ही आप अपनी उपासना पद्धति का भी पालन करें।

इसे भी पढ़ें- श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दौड़ी फ्लाइट, लोकार्पण से पहले किया गया ट्रायल

इसे भी पढ़ें- 300 जवानों के जिम्मे होगी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS