भीटी (अंबेडकरनगर)। सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाने वाली पत्नी और बुढ़ापे की लाठी बनने वाला बेटा ही आज हरिकेश के लिए काल बन गया। दरअसल, कलयुगी पत्नी, बेटे और भाई ने धन की लालच में अपने पिता के साथ मारपीट। इसके बाद हाथ-पैर तोड़कर कमरे में बंद कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक को पीएम आवास का पैसा मिला है। बूढ़े हरिकेश ने पत्नी-बच्चों को पक्का घर देने के लिए 50 हजार रुपये में अपना खेत भी गिरवी रख दिया था, लेकिन अफ़सोस यही पैसा उसकी मौत की वजह बन गया। रुपये की लालच में भीटी के गांव रानीपुर मोहन की रहने वाली रीता ने अपने बेटे आकाश और देवर जयकेश के साथ मिलकर अपने ही पति हरिकेश की हत्या कर दी।
रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना का जब पता तो लोग हैरान रह गए। यूं तो पति-पत्नी के विवाद की चिंगारी गत छह माह से सुलग रही थी, लेकिन किसी ने सपने में भी यह नहीं सोचा होगा कि उनका ये विवाद हत्या तक पहुंच जाएगा। घटना के पीछे अन्य कारण की भी सुगबुगाहट तेज है। वादी ने घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग तक का आरोप भी लगाया है।
इसे भी पढ़ें- लिव इन में शख्स ने की युवती की हत्या की कोशिश, गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें- युवक की पीट-पीटकर हत्या, महिला सहित तीन गंभीर
