बदायूं। जनपद के बिल्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित परौली गांव में मंगलवार को एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की फावड़े से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पिता फावड़ा लेकर बिल्सी थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई मामले की पड़ताल शुरू कर दी। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह साढ़े चार बजे के करीब पिता महेश ने अपनी बेटी नीतू और उसके प्रेमी सचिन को फावड़े से काट डाला। सचिन के परिजनों कहा है कि उसका प्रेम प्रसंग गांव के रहने वाले महेश की बेटी नीतू से करीब ढाई साल से चल रहा था, जिससे नीतू के पिता और बाकी घरवाले सचिन से नाराज रहते थे। मंगलवार को भोर में नीतू सचिन से मिलने गई थी, तभी उसके पिता महेश ने अपने परिवार के लोगों के साथ नीतू और सचिन की फावड़े से काटकर हत्या कर दी।
इसके बाद वह फावड़ा लेकर थाने पहुंच गया और उसने आत्मसमर्पण कर दिया। उसने घटना को स्वीकार करते हुए पुलिस को सारी कहानी सुना दी। दोहरे हत्याकांड की कहानी सुनकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए और पुलिस घटनास्थल के लिए दौड़ पड़ी। पुलिस ने दोनों शवों को एक ही जगह से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इसे भी पढ़ें- पैसे के लिए बेटे ने की पिता की हत्या, पत्नी ने भी दिया साथ
इसे भी पढ़ें- लिव इन में शख्स ने की युवती की हत्या की कोशिश, गिरफ्तार
