गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर के मेदनीपुर गांव की रहने वाली इशिता ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इशिता अब लड़ाकू विमान उड़ाएंगी। उनके पिता भारतीय सेना में कर्नल पद पर तैनात थे। उनकी एक सड़क हादसे में जान जा चुकी है। वहीं अब इशिता भी एयरफोर्स में अधिकारी बन गई है। इशिता की इस उपलब्धि ने उनके परिजन के साथ ही उनके ग्रामवासियों का सर भी फक्र से ऊंचा कर दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार इशिता गौतम का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। इस पद को हासिल करने के लिए उन्होंने पहले एएफसीएटी का टेस्ट पास किया। इसके बाद कई चरणों में होने वाले कई अन्य परीक्षाओं में उन्हें सफलता मिली, तब जाकर वह फ़्लाइंग ऑफिसर के पद पर तैनात हुईं। जानकारी के मुताबिक इशिता ने शुरुआती शिक्षा दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल से हासिल की।
उन्होंने हाईस्कूल लखनऊ और इंटरमीडिएट दिल्ली के स्कूल से पास किया। इशिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय पिता, मां, और पूरे परिवार को दिया। इशिता बताती हैं कि उनके पिता, कर्नल योगेश सिंह, उधमपुर के 162 बटालियन में थे। साल 2015 में पठानकोट जाने के दौरान एक ट्रेलर से एक्सीडेंट में उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में मोहन यादव का पहला निर्णय और मानसिक अत्याचार से मुक्ति
इसे भी पढ़ें- Education: जारी हुई यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की डेटशीट
