Follow us

आइये जानते हैं कौन हैं अरुण योगीराज…, जिनकी बनाई प्रतिमा रखी जाएगी राम मंदिर के गर्भगृह में

arun yogiraj

अयोध्या। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के गर्भ गृह में 22 जनवरी को रामलला को विराजमान कर दिया जायेगा। गर्भगृह में कर्नाटक के जाने माने मूर्तिकार अरुण योगी राज द्वारा बनाई गई रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस बात की जानकारी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दी। बीएस येदियुरप्पा ने अरुण को इस उपलब्धि के लिए बधाई भी दी है। आपको बता दें कि अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ऐसे में रामलला की प्रतिमा तराशने की जिम्मेदारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से तीन मूर्तिकारों को दी गई थी, जिनमें से एक मूर्तिकार अरुण योगीराज थे। आइये जानते हैं कौन है अरुण योगीराज,…

अरुण कर्नाटक के मैसूर शहर के रहने वाले हैं और एक प्रसिद्ध मूर्तिकार के परिवार से ताल्लुक रखते हैं
उनका परिवार पांच पीढ़ियों से मूर्ति तराशने का काम कर रहा है। अरुण की तराशी हुई मूर्तियां देश के कई राज्यों में लगाई गई हैं। वे एक से बढ़ कर एक मूर्तियां बनाते हैं। जैसे कि इंडिया गेट पर लगाई गई 30 फीट ऊंची सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति को अरुण योगीराज ने ही तैयार किया है।

दरअसल पीएम मोदी ने इंडिया गेट पर सरदार पटेल की प्रतिमा लगवाने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद अरुण योगीराज को उनकी प्रतिमा बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके अलावा अरुण ने ही केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची प्रतिमा. मैसूर जिले के चुंचनकट्टे में 21 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा, संविधान निर्माता डॉ. बीआर आंबेडकर की 15 फीट ऊंची प्रतिमा, मैसूर में स्वामी रामकृष्ण परमहंस की सफेद अमृतशिला प्रतिमा, नंदी की छह फीट ऊंची अखंड प्रतिमा, बनशंकरी देवी की 6 फीट ऊंची मूर्ति, मैसूर के राजा की 14.5 फीट ऊंची सफेद अमृतशिला प्रतिमा बनाई है।

आपको बता दें कि अरुण योगी राज द्वारा बनाई गई प्रतिमाओं की मांग देश के कोने-कोने में है। अरुण की प्रतिभा की तारीफ़ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। एमबीए कर चुके अरुण ने साल 2008 में मूर्तिकला में करियर बनाना शुरू किया था और आज वे देश के मशहूर कलाकारों में अपना स्थान बना चुके हैं। राम मंदिर के गर्भ गृह में खुद की बनाई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने पर अरुण योगी राज ने ख़ुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मैं देश के उन तीन मूर्तिकारों में से एक था, जिन्हें रामलला की मूर्ति तराशने के लिए चुना गया था और अब मेरी बनाई प्रतिमा को मंदिर के गर्भगृह में विराजमान किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें- धार्मिक ही नहीं आधुनिक और स्मार्ट सिटी भी बनेगी अयोध्या

इसे भी पढ़ें- रोड की सुंदरता,अब बनेगी घर की शोभा, पीएम के जाते ही अयोध्या में मची गमलों की लूट

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS