वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम शहरों में शामिल धर्म नगरी अयोध्या और काशी विश्वनाथ को जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने एक मास्टर प्लान तैयार किया है। इसके तहत बाबा विश्वनाथ के धाम काशी से प्रभु श्री राम के दरबार अयोध्या तक बसों को चलाया जायेगा जो श्रद्धालुओं को हर 15 मिनट से 30 मिनट में मिलेंगी। वहीं हर एक घंटे में एसी बस मिलेंगी।
ऐसा हो जाने से श्रद्धालु एक ही दिन में भगवान राम और भगवान शिव के दर्शन आसानी से कर सकेंगे। बता दें कि अयोध्या से वाराणसी की दूरी करीब 219 किलोमीटर है। आपको बता दें कि अयोध्या और बनारस अब उत्तर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक पर्यटन क्षेत्र बन चुके हैं। ऐसे में इन्हें बेहतर तरीके से सजाया और संवारा जा रहा है। इसके साथ ही यहां अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है। इसी कड़ी में परिवहन विभाग ने भी बनारस से अयोध्या की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने का मास्टर प्लान तैयार किया है।
इस नए मास्टर प्लान के तहत काशी से अयोध्या जाने के लिए हर 15 मिनट से 30 मिनट में एक साधारण बस सर्विस शुरू की जाएगी। इसके बाद हर एक घंटे में एसी बस का भी संचालन किया जायेगा। इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि जल्द ही स्पेशल बुकिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं को बनारस से अयोध्या 10 से 12 घंटे में दर्शन पूजन कराते हुए वापस घर तक पहुंचाने की भी सुविधा शुरू की जा सकती है।
अगर परिवहन निगम का ये मास्टर प्लान लागू होता है तो जल्द ही बनारस से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल जाएगी और लोग कम समय में दोनों धार्मिक स्थलों की यात्रा आसानी से कर सकेंगे।आपको बता दें कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। वहीं काशी में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में ये बस सर्विस श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल और सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाएगी
इसे भी पढ़ें- दिखा सीएम की मॉनिटरिंग का असर: घाटे से उबरा यूपी का परिवहन निगम
इसे भी पढ़ें- परिवहन निगम के संविदा कर्मियों को भी अब मिलेगा पारिवारिक यात्रा का पास
